ऑपरेशन सिंदूर: भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की फायरिंग, 15 की मौत

ऑपरेशन सिंदूर: भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की फायरिंग, 15 की मौत

दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। पाकिस्तान ने लगातार दूसरी रात कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर इलाकों में भारी गोलाबारी की। भारतीय सेना ने भी इसका कड़ा जवाब दिया। हालांकि अब तक भारत की ओर से किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है। पाकिस्तान की यह फायरिंग भारत की उस एयर स्ट्राइक के जवाब में मानी जा रही है, जो मंगलवार रात 1:05 बजे की गई थी। भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया।

इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। यह नाम उन शहीद जवानों की विधवाओं को समर्पित है, जिनके पति 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए थे। भारत की इस जवाबी कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य और उसके 4 करीबी भी मारे गए। भारत ने इस ऑपरेशन में कुल 24 मिसाइलें दागीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं की इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि यह नया भारत है, जो आतंक का जवाब देना जानता है। इस हमले के बाद पाकिस्तान ने बुधवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर फायरिंग की, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई। पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले को कायराना बताया और जवाब देने की धमकी दी। गौरतलब है कि 1971 के युद्ध के बाद यह पहली बार है जब थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर संयुक्त रूप से कोई सैन्य ऑपरेशन किया है। ऑपरेशन की जानकारी पहली बार महिला सैन्य अफसरों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी।

ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पढ़े एक नजर में

बिंदु विवरण
ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर
एयर स्ट्राइक का समय रात 1:05 बजे, मंगलवार
मिसाइलों की संख्या 24
मारे गए आतंकी 100+
निशाना बने ठिकाने 9 (PoK और पाकिस्तान में)
जैश के मारे गए सदस्य 14 (10 परिवार, 4 सहयोगी)
पाकिस्तान की जवाबी गोलीबारी पुंछ, कुपवाड़ा, उरी, अखनूर
नागरिक हताहत (पाक) 15
सेना की भागीदारी थलसेना, वायुसेना, नौसेना (संयुक्त)
पहली बार महिला अफसरों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की
Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *