लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा होगी 28 जुलाई को, पीएम मोदी होंगे शामिल

दिल्ली। लोकसभा में 28 जुलाई से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर 16 घंटे की लंबी चर्चा शुरू होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विदेश यात्रा से लौटने के बाद हिस्सा लेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस चर्चा के अंत में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सदन में विस्तार से जवाब देंगे।

इससे पहले, राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक दिल्ली में हुई, जिसमें 29 जुलाई को राज्यसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा तय की गई। हालांकि, सरकार ने विपक्ष की उस मांग को खारिज कर दिया, जिसमें पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के विदाई भाषण की अनुमति मांगी गई थी। लेकिन सात सेवानिवृत्त सांसदों को विदाई भाषण की अनुमति दी गई है। लोकसभा की BAC की बैठक सोमवार को हुई थी, जिसमें आपसी सहमति से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर 16 घंटे की चर्चा तय की गई। विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री की उपस्थिति की मांग कर रहा है।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला

इस बीच, कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘सीजफायर’ के दावों पर चुप हैं। राहुल गांधी ने कहा, “पूरा विश्व जानता है कि ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने का दावा किया है। प्रधानमंत्री क्या कहेंगे? कि ट्रंप ने करवाया है?”

उन्होंने कहा कि ये केवल सीजफायर का मामला नहीं है, बल्कि रक्षा नीति, रक्षा उत्पादन और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा जरूरी है। गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री 25 बार ट्रंप के दावे पर कोई जवाब नहीं दे पाए हैं। उन्होंने सरकार की विदेश नीति की भी आलोचना की और कहा कि गिनती के कुछ देशों ने ही भारत का समर्थन किया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *