मणिपुर हिंसा में पाकिस्तान का कनेक्शन: ISI की साजिश, सोशल मीडिया से भड़काया जा रहा विवाद

Pakistan's connection in Manipur violence

जयपुर। मणिपुर में हो रही हिंसा के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का हाथ होने का खुलासा हुआ है। ISI मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदायों के बीच तनाव बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही है। इसके लिए कई फेसबुक अकाउंट बनाए गए हैं, जिनसे भड़काऊ सामग्री और वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं।

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने कुकी और मैतेई समुदायों के बीच नफरत फैलाने के लिए एक सुनियोजित नेटवर्क तैयार किया है। इसके तहत अलग-अलग फेसबुक प्रोफाइल से दोनों समुदायों के बीच हिंसा को बढ़ावा देने वाले पोस्ट डाले जा रहे हैं। एक प्रोफाइल से कुकी समुदाय का समर्थन किया जाता है, जबकि दूसरे प्रोफाइल से मैतेई समुदाय को भड़काया जाता है।

सोशल मीडिया के जरिए फैलाया जा रहा जहर

इन फेसबुक अकाउंट्स से मणिपुर की हिंसा को लेकर बांग्लादेश की हिंसा के वीडियो डालकर यह बताया जा रहा है कि मणिपुर में भारतीय सेना अत्याचार कर रही है। इसके अलावा, दलितों और ब्राह्मणों के बीच खाई बढ़ाने वाले कंटेंट भी पोस्ट किए जा रहे हैं।

भारतीय खुफिया एजेंसियों ने इन फेसबुक प्रोफाइल्स को ट्रेस किया है। इन प्रोफाइल्स का आईपी एड्रेस इस्लामाबाद से जुड़ा हुआ है, लेकिन पोस्ट मणिपुर से हो रहे हैं। इन अकाउंट्स का संचालन पाकिस्तान के रावलपिंडी इलाके से हो रहा है।

पूर्व आर्मी चीफ की चेतावनी

पूर्व आर्मी चीफ जनरल एम.एम. नरवणे ने पहले ही आशंका जताई थी कि मणिपुर में जो हिंसा हो रही है, उसमें विदेशी एजेंसियों का हाथ हो सकता है। रिटायर्ड मेजर जनरल डॉ. शशि भूषण अस्थाना ने कहा कि आजकल युद्ध के तरीके बदल गए हैं और सोशल मीडिया एक बड़ा हथियार बन चुका है, जिसका इस्तेमाल समाज को तोड़ने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने ISI और अन्य विदेशी एजेंसियों पर आरोप लगाया कि वे मणिपुर में शांति भंग करने की साजिश कर रहे हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *