छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा छापी गई शैक्षणिक सत्र 2024-25 की नई किताबों को कबाड़ में बेचे जाने का मामला में साय सरकार ने बडा एक्शन लिया है। कांग्रेस पूर्व विधायक विकास उपाध्याय द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद मामले में छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर प्रेम प्रकाश शर्मा को निलंबित कर दिया गया है।
शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार पूरे मामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही परिलक्षित होने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।