रायपुर। आगामी होली त्यौहार के मौके पर पुलिस ने सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 70 से अधिक चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और अपराधिक तत्वों को एसीसीयू में हाजिर कर समझाईश दी गई।
पुलिस अधिकारियों ने इन अपराधियों से कहा कि वे होली के दौरान कोई भी अपराध या हुड़दंग न करें। साथ ही उन्हें यह भी कहा गया कि वे किसी भी अपराध में संलिप्त न रहें और किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
अब तक 470 से अधिक अपराधियों को क्राइम ब्रांच में हाजिर कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस अधिकारियों ने इन अपराधियों से यह भी कहा कि वे पुलिस को उनके साथियों के बारे में जानकारी दें, जो अपराधों में शामिल रहते हैं।इस कार्रवाई से पुलिस ने होली के त्यौहार के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता जताई है।