संसद के शीतकालीन सत्र का बुधवार को 7वां दिन है। लोकसभा में कल बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक 2024 पारित किया गया था। अब इसे राज्यसभा में भेजा जाएगा। इस विधेयक में बैंक खाताधारकों को अपने खातों में अधिकतम चार नामांकित व्यक्ति (नॉमिनी) रखने की परमिशन मिलेगी।
सदन के शुरू होते ही संभल हिंसा और अडाणी मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था। आज भी इन मुद्दों पर हंगामे के आसार हैं। सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा था कि संभल में जो घटना हुई, वह एक सोची-समझी साजिश है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत लगभग पूरे विपक्ष ने कुछ देर के लिए लोकसभा से वॉकआउट भी किया था।
केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा था कि देश चलाने के लिए संसद चलना बहुत जरूरी है। संसद की कार्यवाही अगर ठीक से नहीं होगी तो उसका सबसे ज्यादा नुकसान देश और विपक्ष के सांसदों को होता है। हम बिना चर्चा के भी बिल पास कर सकते हैं, क्योंकि हमारे पास बहुमत है। हालांकि ऐसा करना हमें ठीक नहीं लगता है।
लोकसभा सचिवालय ने कहा- संसद गेट के सामने विरोध प्रदर्शन न करें
अडाणी और संभल हिंसा पर चर्चा की मांग पर विपक्षी सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने सदन के सदस्यों से संसद के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन न करने की बात कही। सचिवालय के जारी बयान में कहा गया कि गेट के सामने प्रदर्शन से चलते पार्लियामेंट हाउस में आने-जाने में दिक्कत होती है। सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए संसद गेट पर विरोध प्रदर्शन न किया जाए।