नाम में सुधार और ऑनलाइन पंजीयन के लिए पटवारी ने मांगे 15 हजार रुपए, वीडियो वायरल

छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ जिले में भटगांव तहसील अंतर्गत ग्राम गधाभाठा पटवारी का घूस लेते एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दरअसल, एक किसान से पटवारी ने घूस लिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, किसान अंकुर कुमार ने अपने नाम में त्रुटि सुधार और ऑनलाइन चढ़ाने के लिए पटवारी बिहारी लाल आदित्य के पास गए थे। पटवारी बिहारी लाल ने तहसीलदार और कंप्यूटर ऑपरेटर के नाम से 15 हजार रुपए की घूस की मांग की। उन्हें 5000 रुपए घूस देते हुए वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। किसान ने आगे बताया कि, उन्होंने ईमेल के माध्यम से कलेक्टर से भी इसकी शिकायत की थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

लगातार घूसखोरी के मामले सामने आ रहे हैं

लगातार सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पटवारीयों का घूस का मामला सामने आ रहा है। हाल ही में सारंगढ़ एसडीएम प्रखर चंद्राकर ने बरमकेला क्षेत्र ग्राम रंगाडीह के पटवारी राम भरोस सिदार को किसान से रकबा में त्रुटि सुधार के लिए 45000 रुपए घूस मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया था। अब यह दूसरा मामला सामने आया है जब किसान से नाम में त्रुटी सुधारने के लिए पैसों की मांग की गई है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

देखे पटवारी का वीडियो…..
Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *