रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपये की कमी हो गई है। यह फैसला राज्य सरकार ने लिया है और नई कीमतें 1 अप्रैल 2025 से लागू हो गई हैं। राजधानी रायपुर में अब पेट्रोल की कीमत 100 रुपये 50 पैसे प्रति लीटर से घटकर 99 रुपये 50 पैसे प्रति लीटर हो जाएगी।
इस बदलाव के बाद पेट्रोल के दाम में राहत मिलेगी और आम नागरिकों को फायदा होगा। राज्य सरकार पहले पेट्रोल-डीजल पर 24% कर के साथ 2 रुपये अतिरिक्त लेती थी, लेकिन अब यह अतिरिक्त राशि 1 रुपये कर दी गई है। इस बदलाव की घोषणा वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में 2025-26 के बजट सत्र के दौरान की थी। इसके बाद वाणिज्यिक कर विभाग ने राजपत्र में अधिसूचना जारी कर दी है।