छत्तीसगढ़ में कुएं से निकलने लगा पेट्रोल, एरिया किया गया सील

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम में बुधवार को एक घर के कुएं से अचानक पेट्रोल निकलने लगा, जब शहर के लोगों को इसकी जानकारी मिली, तो घर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग बाल्टियों से पेट्रोल निकालने लगे।

खबर मिलते ही प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। जब इसकी जांच हुई तो पता चला कि, करीब 100 मीटर दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप का टैंक फट गया था, जिससे पेट्रोल जमीन के अंदर से रिसकर कुएं में जमा हो रहा था। फिलहाल, प्रशासन ने पेट्रोल पंप को बंद करवा दिया है।

कुएं से बाल्टियों में भरकर पेट्रोल निकालने लगे लोग। - Dainik Bhaskar
पेट्रोल चोरी की हुई थी शिकायत

गीदम के पुराने बस स्टैंड में बाफना पेट्रोल पंप है। पंप मालिक ने कुछ दिन पहले गीदम पुलिस से शिकायत की थी कि, उसके पंप से पेट्रोल की चोरी हो रही है। हर दिन कई लीटर पेट्रोल कम हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की। CCTV फुटेज खंगाले गए। आस-पास में मुखबिर लगाकर नजर भी रखी गई। लेकिन चोरी की इस गुत्थी की पुलिस समझ नहीं पाई।

घर के कुएं से निकला पेट्रोल

वहीं, 13 नवंबर की शाम पेट्रोल पंप के ठीक पीछे स्थित वार्ड नंबर-12 के निवासी भोलू जैन के घर के कुएं से पेट्रोल निकलने लगा। घर वालों को पानी में पेट्रोल की गंध आने लगी। जिसके बाद उन्होंने कुएं में बाल्टी डालकर जब पानी निकाला तो उसमें से पेट्रोल निकला।

कुएं में बाल्टी डालकर जब पानी निकाला गया, तो उसमें से पेट्रोल निकला।
खबर मिलते ही लगी लोगों की भीड़

यह खबर जब शहर में फैली तो लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। बुधवार देर रात पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। जब मामले की जांच हुई, तो पता चला कि पेट्रोल पंप का टैंक फूटा हुआ है। जिसका पेट्रोल रिसकर घर के कुएं में जमा हो रहा था।

जब शहर में पेट्रोल निकलने की सूचना फैली तो लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई।
पेट्रोल पंप बंद, कुएं का इलाका सील

वहीं, प्रशासन ने तत्काल पेट्रोल पंप को बंद करवा दिया। साथ ही जिस घर के कुएं में पेट्रोल मिला, उसके आस-पास के इलाके को सील कर दिया गया। पुलिस जवानों की ड्यूटी भी लगाई गई है। लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम, बिजली विभाग की टीम को भी उस पूरे इलाके में तैनात किया गया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *