ऑनलाइन जॉब के चक्कर में फोटोग्राफर ने गंवाए 7.20 लाख रुपए 

Cheating in the name of passing the board exam, Mashim has already issued an alert

बिलासपुर। बिलासपुर के एक फोटोग्राफर ने ऑनलाइन जॉब के चक्कर में ठगों से 7 लाख 20 हजार रुपए गंवा दिए। यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां फोटोग्राफर राकेश शर्मा को ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर ठगों ने पैसे वसूले। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राकेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने मोबाइल पर ऑनलाइन जॉब का विज्ञापन देखा था। इस पर संपर्क करने पर उन्हें लिंक भेजा गया और फिर कुछ कंपनियों के विज्ञापन दिखाए गए। इसके बाद उन्हें स्क्रीनशॉट भेजने पर कमीशन देने का वादा किया गया, और उन्होंने विज्ञापन देखकर स्क्रीनशॉट भेजना शुरू कर दिया।

कमीशन लेने के नाम पर लिए पैसे

ठगों ने पहले कमीशन के रूप में उनके अकाउंट में कुछ पैसे जमा किए। फिर उन्हें कंपनी का परमानेंट कस्टमर बनाने का झांसा देते हुए निवेश करने के लिए कहा। इसके बाद राकेश ने अपनी कमाई बढ़ाने के लालच में पैसे भेजे और बाद में उन्हें बताया गया कि उनका पैसा शेयर बाजार में फंस गया है। फिर ठगों ने उनसे और पैसे मांगने लगे और इस तरह से उन्होंने फोटोग्राफर से कुल 7 लाख 20 हजार रुपए जमा कराए। लोन लेने के बाद भी ठगों ने पैसे की मांग जारी रखी और धमकाने की भी कोशिश की। पुलिस ने अब धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *