छत्तीसगढ़ में तीर्थ योजना फिर शुरू, सीएम साय ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी;800 बुजुर्ग धार्मिक यात्रा में रवाना

Pilgrimage scheme started, CM Sai flagged off the train

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय  ने गुरुवार को रायपुर रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर तीर्थयात्रा योजना का फिर से शुभारंभ किया। यह योजना पहले डॉ. रमन सिंह की सरकार में शुरू हुई थी, लेकिन कांग्रेस सरकार के दौरान इसे बंद कर दिया गया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है और इस योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि 19 प्रमुख तीर्थ स्थलों को इस योजना में शामिल किया गया है, ताकि जो बुजुर्ग यात्रा पर नहीं जा पाते, उन्हें सरकार की मदद से तीर्थ यात्रा कराई जा सके। यात्रा के दौरान बुजुर्गों की सेवा और देखरेख के लिए 20 अधिकारी भी साथ रहेंगे। सीएम साय ने बताया कि ट्रेन के सभी कोच एसी वाले हैं और यह योजना मोदी की गारंटी को पूरा करने का हिस्सा है। उन्होंने रामलाल दर्शन योजना के बारे में भी बताया, जिसके तहत अब तक 22,000 से अधिक लोग तीर्थ स्थलों का दर्शन कर चुके हैं।

कार्यक्रम में महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और रायपुर जिले के सभी विधायकगण भी मौजूद थे। इस ट्रेन से रायपुर और बलौदाबाजार जिले के 800 बुजुर्ग तीर्थ यात्रा पर रवाना हुए, जो रामेश्वरम, मदुरई और तिरुपति जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों का भ्रमण करेंगे। मंत्री राजवाड़े ने सीएम साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना उन श्रद्धालुओं के लिए स्वर्णिम है, जो तीर्थ यात्रा नहीं कर पाते थे। उन्होंने इस योजना में विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को भी शामिल किए जाने की सराहना की।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *