यात्री प्लेन उड़ाने नशे में पहुंचा पायलट ,फ्लाइट दो घंटे लेट

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर एक पायलट नशे की हालत में चार्टर विमान उड़ाने पहुंचा। यह मामला तब सामने आया जब फाइनल सिक्योरिटी चेक के दौरान पायलट का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट पॉजिटिव आया। इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने उसे विमान उड़ाने से तुरंत रोक दिया।

दिल्ली की एक निजी कंपनी का यह चार्टर विमान जयपुर से हैदराबाद के लिए रवाना होने वाला था। पायलट सुबह 9:15 बजे एयरपोर्ट पहुंचा जबकि फ्लाइट का शेड्यूल समय 9:30 था। सिक्योरिटी चेक के दौरान जब पायलट का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट पॉजिटिव आया, तो उसे उड़ान से रोक लिया गया। इसके बाद यात्रियों को काफी परेशानी हुई, लेकिन एयरलाइंस कंपनी ने दो घंटे बाद दूसरा पायलट भेजा और फ्लाइट को रवाना किया।

पायलट ने पूछताछ में बताया कि उसने एक दिन पहले दवाई ली थी, जिससे ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में अल्कोहल का स्तर पॉजिटिव आया। हालांकि, एयरपोर्ट अथॉरिटी इस बयान से संतुष्ट नहीं है और मामले की गहन जांच कर रही है। सुरक्षा कारणों से नशे में पायलट को विमान उड़ाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है, और पायलट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *