रायपुर। राजधानी रायपुर के अनुपम नगर इलाके में आज एक डिलीवरी बॉय पर पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया। सलमान खान नामक युवक पार्सल डिलीवर करने गया था, तभी तीन पिटबुल डॉग ने उस पर हमला कर दिया।
युवक अपनी जान बचाने के लिए भागकर एक कार की छत पर चढ़ गया। घटना में सलमान खान गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब इन पिटबुल डॉग ने लोगों पर हमला किया हो। पहले भी ये कुत्ते कई लोगों को घायल कर चुके हैं। लोगों ने इलाके में आवारा कुत्तों के खतरे को लेकर कई बार शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
देखिए वीडियो….