पीएम किसान 21वीं किस्त आज जारी: छत्तीसगढ़ के 24 लाख किसानों को 494 करोड़ की सौगात

PM-Kisan Scheme, 21st Installment, Chhattisgarh Farmers, 494 Crore Transfer, Dhamtari Event, Shivraj Singh Chouhan, Vishnudev Sai, Rural Development, PMGSY-4K Roads, SHG Funding, NRLM Bihan, Watershed Festival, Farmer Welfare,

रायपुर। किसानों के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 21वीं किस्त आज जारी की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर को देशभर के किसानों को यह राशि ऑनलाइन हस्तांतरित करेंगे। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के 24 लाख 17 हजार 640 किसानों को कुल 494 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी। इससे रबी सीजन की तैयारियों में किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

प्रदेश स्तर पर इसका मुख्य कार्यक्रम धमतरी में आयोजित किया जा रहा है। डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय स्कूल परिसर में दोपहर 12.30 बजे से होने वाले इस समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे। इस दौरान बड़े पैमाने पर किसानों और स्व-सहायता समूहों की भागीदारी रहेगी।

समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य में ग्रामीण विकास और बुनियादी ढांचा निर्माण की कई बड़ी सौगातें भी देंगे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना–4 क के अंतर्गत 100 से अधिक आबादी वाले 780 बसाहटों को जोड़ने के लिए 2242 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 2442 किलोमीटर लंबाई वाली 774 नई सड़कों का शिलान्यास किया जाएगा। इससे दूरस्थ गांवों में कनेक्टिविटी मजबूत होगी।

इसके साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तहत 17,357 स्व-सहायता समूहों को चक्रीय निधि, सामुदायिक निवेश निधि और बैंक क्रेडिट लिंकेज निधि के रूप में 286 करोड़ रुपये का वितरण किया जाएगा। यह राशि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने में बड़ी भूमिका निभाएगी।

केंद्रीय मंत्री चौहान वॉटरशेड कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय वॉटरशेड महोत्सव का शुभारंभ भी करेंगे। इसके अलावा वे कई विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और उत्कृष्ट कार्य करने वाले हितग्राहियों को सम्मानित करेंगे। कुल मिलाकर, आज का दिन छत्तीसगढ़ के किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नई उम्मीदों और नई सौगातों से भरा रहेगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *