पीएम मोदी नमीबिया दौरे पर पहुंचे, राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात; संसद को करेंगे संबोधित

PM Modi arrives on Namibia tour, will meet President; will address Parliament

विंदहोक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह नमीबिया की राजधानी विंदहोक पहुंचे। यह उनका पहला नमीबिया दौरा है और भारत के किसी प्रधानमंत्री का तीसरा दौरा है। होशिया कुटाको इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। मोदी यहां नमीबिया की राष्ट्रपति डॉ. नेतुम्बो नांदी-नदैत्वाह से मुलाकात करेंगे और विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी नमीबिया की संसद को भी संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वे नमीबिया के पहले राष्ट्रपति और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक पोस्ट में लिखा,

“नमीबिया भारत का भरोसेमंद अफ्रीकी सहयोगी है। हम द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करना चाहते हैं।”

विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह दौरा भारत और नमीबिया के बीच पुराने संबंधों को और मजबूती देगा। खासतौर पर खनिज, ऊर्जा और रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग की नई दिशा तय होगी।

भारत नमीबिया से यूरेनियम आयात करने की दिशा में विचार कर रहा है। इसके अलावा नमीबिया में हाल में हुई तेल और गैस की खोजों में भी भारत की रुचि है। भारत के उच्चायुक्त राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि खनिज संपदा के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच संभावनाएं काफी व्यापक हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने ब्राजील का दौरा किया था, जहां उन्होंने 17वें ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लिया और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा से मुलाकात की।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *