घाना के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, अफ्रीका में भारत की नई कूटनीतिक पहल

Prime Minister Narendra Modi, Raipur Visit, November 28 2025, Speaker House Stay, 60th All India DGP-IGP Conference, IIM Raipur, Amit Shah, Ajit Doval, Central Home Minister, Internal Security, Naxal Control, Police Chiefs Meeting, Chhattisgarh Administration, VIP Security,

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पांच देशों के विदेश दौरे पर रवाना हुए, जिसकी शुरुआत अफ्रीकी देश घाना से हो रही है। यह यात्रा इसलिए खास मानी जा रही है क्योंकि तीन दशकों में पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री घाना की आधिकारिक यात्रा पर गया है।

अफ्रीका में चीन की बढ़ती पैठ और कर्ज के जाल को देखते हुए पीएम मोदी की यह यात्रा सामरिक और आर्थिक दृष्टि से काफी अहम मानी जा रही है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस दौरे के जरिए अफ्रीकी देशों में भारत की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएंगे और चीन की चालों को मात देंगे।

घाना में भारत के उच्चायुक्त मनीष गुप्ता ने इस यात्रा को “ऐतिहासिक क्षण” बताया। उन्होंने कहा कि यह दौरा भारत-घाना संबंधों में नए युग की शुरुआत करेगा। पीएम मोदी घाना की संसद को संबोधित करेंगे और घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा से मुलाकात कर ऊर्जा, रक्षा, व्यापार, स्वास्थ्य और विकास जैसे क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे।

उच्चायुक्त के अनुसार, भारत ने घाना में करीब 2 अरब डॉलर के निजी निवेश किए हैं और 1 अरब डॉलर की सरकारी परियोजनाएं भी चलाई जा रही हैं। पीएम मोदी की इस यात्रा से भारत-घाना संबंधों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *