रायपुर की ‘पुचका गर्ल’ से पीएम मोदी ने की मुलाकात, गोलगप्पे कैफे से हुई मशहूर

रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुचका गर्ल के नाम से मशहूर  ईशा पटेल बीते दिनो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने अपना यूनीक स्टार्टअप आइडिया पेश किया, जिसे पीएम मोदी ने सराहा। ईशा का गोलगप्पे का कैफे ‘हाउस ऑफ पुचका’ है, जिसे उन्होंने हाल ही में शुरू किया।

ईशा पटेल ने मुंबई में एक कंपनी में 6 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर काम किया था, लेकिन कॉर्पोरेट लाइफ से ऊबने के बाद उन्होंने अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का निर्णय लिया। इसके लिए उन्होंने मुद्रा लोन लिया और रायपुर में गोलगप्पे का कैफे खोला। ईशा ने बताया कि जब वह 22 साल की थीं, तब उन्हें बैंक से लोन मिलने में मुश्किल हो रही थी, लेकिन बाद में सरकारी मुद्रा योजना के बारे में पता चला और इस योजना के तहत उन्हें मदद मिली।

पीएम मोदी ने ईशा से मुलाकात के दौरान उनकी कोशिशों की सराहना की और कहा कि यह बहुत बड़ा रिस्क था। हालांकि, ईशा ने सही रिसर्च और कड़ी मेहनत से इस बिजनेस को सफलता की ओर बढ़ाया है। ईशा के कैफे में पांच अलग-अलग तरह के पानी के साथ गोलगप्पे सर्व किए जाते हैं। अहमदाबाद से मंगवाए गए मशीनों की मदद से ये गोलगप्पे हाईजीनिक तरीके से बनाए जाते हैं।

मुद्रा योजना के बारे में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने पर इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इस योजना का उद्देश्य छोटे व्यवसायों को बिना किसी जमानत के लोन प्रदान करना है। इस योजना के तहत, 52 करोड़ रुपये का लोन अब तक वितरित किया जा चुका है। यह योजना एक बहुत अच्छा अवसर है उन लोगों के लिए जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। बिना किसी गारंटी के लोन मिलता है और इसके लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *