PM मोदी पहुंचे प्रयागराज, संगम में आज लगाएंगे डुबकी, संतों से करेंगे मुलाकात

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाकुंभ के मौके पर प्रयागराज पहुंचेंगे। वह सुबह 10 बजे एयरपोर्ट पर उतरेंगे और फिर संगम में पवित्र स्नान करेंगे। पीएम मोदी कुछ समय के लिए साधु-संतों से भी मिल सकते हैं। उनका कार्यक्रम लगभग ढाई घंटे का होगा।

प्रधानमंत्री के दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। NSG और SPG ने उनके कार्यक्रम वाले क्षेत्रों को पूरी तरह से घेर लिया है। संदिग्धों की जांच की जा रही है। सुरक्षा के लिए डॉग स्क्वाड, एंटी सेबोटाज टीम, ATS और पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है। पीएम मोदी का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य करेंगे। यह पीएम मोदी का महाकुंभ में दूसरा दौरा है।

**प्रधानमंत्री का कार्यक्रम**

– पीएम मोदी सुबह 10:05 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
– एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए वह अरैल स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के हेलीपैड पर उतरेंगे।
– इसके बाद जल मार्ग से संगम पहुंचेंगे, जहां उनका स्नान कार्यक्रम 11:00 से 11:30 बजे तक तय है।

**सुरक्षा और यातायात**

– प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान वीआईपी घाट तक जाने वाले रास्तों पर कुछ समय के लिए यातायात पर प्रतिबंध रहेगा, लेकिन संगम की ओर जाने वाले रास्तों पर कोई डायवर्जन या प्रतिबंध नहीं रहेगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *