पीएम मोदी को मिला श्रीलंका मित्र विभूषण पुरस्कार, बोले- यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान

All party meeting in Parliament today on Operation Sindoor, government will give information

कोलंबो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका ने प्रतिष्ठित “श्रीलंका मित्र विभूषण पुरस्कार” से सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यह पुरस्कार मेरे लिए नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के लिए सम्मान की बात है। यह श्रीलंका और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंधों और गहरी मित्रता का प्रतीक है।” प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके से यह पुरस्कार प्राप्त कर रहे थे। मोदी ने कहा कि यह सम्मान दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ करेगा।

श्रीलंका यात्रा पर पीएम मोदी प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा पर 4 अप्रैल को पहुंचे थे, और उन्हें गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान भारत और श्रीलंका के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते हुए। मोदी और राष्ट्रपति दिसानायके के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई, जिसमें रक्षा साझेदारी समझौता और त्रिंकोमाली ऊर्जा केंद्र के विकास पर सहमति बनी।

इसके अलावा, दोनों देशों ने समपुर सौर ऊर्जा परियोजना का वर्चुअल उद्घाटन भी किया। भारत और श्रीलंका ने बहु-क्षेत्रीय अनुदान सहायता पर भी सहमति जताई। साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति दिसानायके की उपस्थिति में भारत, संयुक्त अरब अमीरात और श्रीलंका के बीच एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। ऐतिहासिक स्वागत इस यात्रा के दौरान, श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने प्रधानमंत्री मोदी का इंडिपेंडेंस स्क्वायर पर ऐतिहासिक स्वागत किया। यह चौक श्रीलंका का राष्ट्रीय दिवस समारोह स्थल है और इस प्रकार का सम्मान पहले कभी किसी अतिथि को नहीं मिला था।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *