प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 35,440 करोड़ की नई कृषि योजनाओं का शुभारंभ

PM Modi to launch new agriculture schemes worth ₹35,440 crore

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कृषि क्षेत्र के लिए दो बड़ी योजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिन पर कुल 35,440 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यह कार्यक्रम दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) में सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। पीएम मोदी इस दौरान किसानों से संवाद करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

मोदी 11,440 करोड़ रुपए की दाल उत्पादन मिशन और 24,000 करोड़ रुपए की पीएम धन धान्य कृषि योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा 815 करोड़ रुपए की लागत से आंध्र प्रदेश में इंटीग्रेटेड कोल्ड चेन और वैल्यू एडिशन सुविधाएं, उत्तराखंड में ट्राउट मत्स्य पालन, नगालैंड में एकीकृत एक्वा पार्क, पुडुचेरी में स्मार्ट फिशिंग हार्बर और ओडिशा के हीराकुंड में एडवांस्ड एक्वा पार्क की नींव भी रखी जाएगी।

पीएम धन धान्य कृषि योजना का उद्देश्य खेती को आधुनिक और लाभदायक बनाना है। यह योजना देश के 100 जिलों में शुरू होगी। वहीं, दाल उत्पादन मिशन का लक्ष्य देश में दाल उत्पादन बढ़ाकर आयात पर निर्भरता कम करना है। इस योजना के तहत दालों की पैदावार और खेती के क्षेत्र को बढ़ाया जाएगा, खरीद, स्टोरेज और प्रोसेसिंग को बेहतर बनाया जाएगा और नुकसान कम करने के उपाय किए जाएंगे।

कार्यक्रम में पीएम मोदी किसानों को नेशनल मिशन फॉर नेचुरल फार्मिंग के तहत प्रमाणित होने पर सर्टिफिकेट प्रदान करेंगे। साथ ही MAITRI टेक्नीशियन, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र और कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में बदले गए संस्थानों के प्रमाणपत्र भी बांटे जाएंगे।

सरकार की उपलब्धियों में यह भी शामिल है कि देश में 10,000 किसान उत्पादक संगठन (FPOs) बने हैं, जिनमें 50 लाख किसान सदस्य हैं। इनमें से 1,100 FPOs ने 2024-25 में 1 करोड़ रुपए से अधिक का वार्षिक टर्नओवर हासिल किया। यह पहल किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र को लाभदायक बनाने पर केंद्रित है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *