दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 जनवरी 2026) पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह आधुनिक ट्रेन हावड़ा (कोलकाता) से गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच चलेगी और 958 किलोमीटर की दूरी को महज 14 घंटे में तय करेगी। यह ट्रेन पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत के बीच रेल संपर्क को तेज, आरामदायक और आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इसमें यात्रियों के लिए आधुनिक स्लीपर कोच, बेहतर सुरक्षा व्यवस्था, आरामदायक बर्थ, स्वचालित दरवाजे और स्मार्ट सुविधाएं दी गई हैं। यह ट्रेन लंबी दूरी की यात्रा को नई पहचान देगी।
पीएम मोदी मालदा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान 3,250 करोड़ रुपए से अधिक की रेल और सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। इनमें बालुरघाट-हिली नई रेल लाइन, न्यू जलपाईगुड़ी में माल ढुलाई सुविधाओं का विकास, सिलीगुड़ी लोको शेड का उन्नयन, जलपाईगुड़ी में वंदे भारत मेंटेनेंस सुविधा का आधुनिकीकरण और कई रेल लाइनों का विद्युतीकरण शामिल है। इसके अलावा चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी वर्चुअली हरी झंडी दिखाई जाएगी।
शाम को पीएम मोदी असम के गुवाहाटी स्थित सरुसजाई स्टेडियम में आयोजित बोडो सांस्कृतिक महोत्सव “बागुरुम्बा ड्वोउ 2026” में शामिल होंगे, जहां 10 हजार से अधिक कलाकार एक साथ पारंपरिक बागुरुम्बा नृत्य प्रस्तुत करेंगे।
18 जनवरी को पीएम मोदी 6,950 करोड़ रुपए की काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का भूमि पूजन करेंगे और दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इन योजनाओं से पूर्वोत्तर भारत की कनेक्टिविटी को नई गति मिलने की उम्मीद है।

