PM मोदी का प्रवास छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का अवसर, सभी तैयारियां तय समय-सीमा में पूरी हों: CM साय

PM Modi Visit, Chhattisgarh, Vishnu Deo Sai, Nava Raipur, Statehood Celebration, Tribal Museum, Satya Sai Hospital, Brahmakumari Meditation Center, State Festival, Veer Narayan Singh Memorial, Government Inspection, Preparation Review, CM Sai,

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को नवा रायपुर में तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन राज्य के लिए गौरव का अवसर है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सभी तैयारियां उत्कृष्टता का प्रतीक बनें और हर स्थल पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति, आत्मगौरव और प्रगति की झलक दिखनी चाहिए।

मुख्यमंत्री साय ने सबसे पहले सत्य साईं हॉस्पिटल का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने कार्यक्रम स्थल, मंच, सभागार और अतिथियों की बैठने की व्यवस्था की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ध्यान केंद्र का दौरा कर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का बिंदुवार निरीक्षण किया और सभी कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय जनजातीय समाज की वीरता और अस्मिता का अमर प्रतीक बनेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि संग्रहालय का हर भाग आगंतुकों को छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराए।

साय ने राज्योत्सव स्थल का भी निरीक्षण किया और कहा कि राज्योत्सव छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों और आत्मविश्वास का उत्सव है, इसे उत्कृष्ट आयोजन बनाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्य तय समय-सीमा में पूर्ण करने, सुरक्षा, स्वच्छता और आमजन की सुविधा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान वन मंत्री केदार कश्यप, मुख्य सचिव विकास शील, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *