छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में किराए के मकान में नकली नोट छापने वाली फैक्ट्री लगाने वाले दो आरोपियों को बलौदा बाजार पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी रायपुर में नोट छापने के बाद उसे खपाने के लिए बलौद बाजार पहुंचे थे। आरोपियों के गिरोह के कुछ साथी फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
बलौदा बाजार पुलिस के अनुसार दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को लवन बाजार जिला सहकारी बैंक के पीछे खंडहर में दबिश देकर पकड़ा है, आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 लाख 32 हजार 400 रुपये के नकली नोट सहित नोट छापने वाले उपकरणों को भी जब्त किया है। विवेचना अधिकारियों के अनुसार 7 दिसंबर 2024 को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि लवन नगर में कुछ लोग जाली नोट लेकर आए हैं और उसे लवन मार्केट एरिया में खपाने वाले हैं। सूचना पर थाना पुलिस ने लवन बाजार, जिला सहकारी बैंक के पीछे खंडहर में दबिश देकर दो आरोपियों को जाली नोट के साथ पकड़ा गया।
दोनों आरोपियों का विधिवत तलाशी लेने पर क्रमशः 500, 200 एवं 100 के नोट सहित कुल 6400 नकली नोट दोनों आरोपियों से बरामद किया गया। आरोपियों से केस दर्ज करके पूछताछ की गई तो पता चला कि उन्होंने अपने एक अन्य आरोपी साथी के साथ मिलकर पूरी योजनाबध्द तरीके से एक रंगीन प्रिंटर मशीन खरीदना एवं उस मशीन एवं प्रिंटर पेपर का उपयोग करते हुए 100, 200 एवं 500 रूपये के नकली नोट रायपुर के विनायक नगर में छापे है। आरोपियों के साथ रायपुर पहुंची पुलिस ने किराए के मकान से पैसे और सामान को जब्त किया है। पुलिस द्वारा संपूर्ण कार्यवाही में आरोपियों से कुल 2,32,400 रुपए का नकली नोट बरामद किया गया है। मामले में एक आरोपी फरार है, जिसकी पता तलाश की जा रही है।