AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी को पुलिस ने भरे मंच पर दिया नोटिस, भड़काऊ भाषण नहीं देने की हिदायत

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले की पुलिस ने AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी को नोटिस दिया है। खास बात यह है कि यह नोटिस भरे मंच पर दिया गया है। ओवैसी सोलापुर मध्य विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार फारूक शाब्दी की प्रचार रैली में आए थे और मंच पर थे। इसी दौरान ओवैसी को पुलिस ने नोटिस दिया। पुलिस की ओर से नोटिस में ओवैसी को अपने भाषण में किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुंचाने और भड़काऊ भाषण नहीं देने की हिदायत दी गई है। पुलिस ने भारतीय नागरिक संहिता की धारा 168 के तहत नोटिस जारी किया है।

AIMIM chief owaisi says India's first terrorist is Nathuram Godse | ओवैसी  बोले- गोडसे देश का पहला आतंकी: लोग उसका फोटो लेकर शहर में घूम रहे, पुलिस  चुप बैठी है | Dainik Bhaskar

ओवैसी ने नोटिस को लेकर कसा तंज

जानकारी के अनुसार, असदुद्दीन ओवैसी ने मंच पर अपने संबोधन के दौरान नोटिस के बारे में बोलते हुए कहा मैंने नोटिस रिसीव कर लिया है। लेकिन, मुझे ये समझ नहीं आया कि आचार संहिता के दौरान पुलिस कैसे नोटिस भेज सकती है। आचार संहिता लागू होने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर पुलिस को कंट्रोल करता है, ऐसे में पुलिस कैसे बिना रिटर्निंग ऑफिसर की परमिशन के नोटिस भेज सकती है। लेकिन, मुझे कोई प्रोब्लम नहीं है। इस दौरान ओवैसी ने अपने छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान की भी याद दिला दी। ओवैसी ने नोटिस का जिक्र करते हुए कहा कि 9.45 हो गए हैं, 15 मिनट अभी बाकी है। इसके बाद ओवैसी ने मुंह पर हाथ रख लिया और कहा वेरी सॉरी। उन्होंने आगे तंज करते हुए कहा कि सिर्फ दूल्हे भाई को नोटिस भेजा जाता है और किसी को नहीं, उन्हें सिर्फ भाईजान से मोहब्बत है, दूसरों से नहीं है।

Asaduddin Owaisi Rahul Gandhi | Hyderabad 2024 Lok Sabha Election | राहुल  को ओवैसी की चुनौती- हैदराबाद से चुनाव लड़कर दिखाएं: AIMIM चीफ बोले- वायनाड  छोड़िए, शेरवानी-काली ...

ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना

इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैंने नोटिस के जवाब में लिखा है कि मैंने कई सभाओं को संबोधित किया है। पीएम मोदी को नोटिस नहीं दिए तो ओवैसी को क्यों दिए। 3 दिन पहले पीएम मोदी आए थे, उनको नोटिस नहीं दिए तो मुझे क्यों? AIMIM चीफ ने बीजेपी नेता नीतेश राणे का नाम लिए बिना कहा कि जो मस्जिद में घुसकर मारने की धमकी देते हैं, उन्हें नोटिस नहीं दिया, हमें नोटिस दिया।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *