तेलंगाना। हैदराबाद पुलिस ने सोमवार देर रात पुष्पा-2 एक्टर अल्लू अर्जुन को नोटिस भेजा है। नोटिस में उन्हें सोमवार 24 दिसंबर की सुबह 11 बजे पेश होने का निर्देश है। नोटिस देने के साथ ही पुलिस ने अल्लू अर्जुन के रिश्तेदारों को अलर्ट रहने कहा है। क्योंकि पूर्व में अल्लू अर्जुन के घर में तोड़फोड़ की गई थी।
अल्लू अर्जुन और पुलिस के बीच हो रही प्रक्रिया के बीच तेलंगाना कांग्रेस के सीनियर नेता थीनमर मल्लाना ने पुष्पा-2 के एक सीन को लेकर अल्लू अर्जुन, डायरेक्टर सुकुमार, प्रोड्यूसर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस सीन में एक्टर स्वीमिंग पूल में यूरिनेट करते नजर आ रहे हैं और पूल में एक पुलिस अफसर भी मौजूद है। मल्लाना ने कहा कि यह सीन पुलिस अफसरों की गरिमा के खिलाफ है।
केस वापस लेने को तैयार विक्टिम का पति
भगदड़ में मारी गई महिला के पति, अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस वापस लेने को तैयार हैं। वे घटना में अल्लू अर्जुन को दोषी नहीं मानते। भास्कर ने कहा कि बेटे के इलाज के लिए अभिनेता से पूरा सहयोग मिला है। घटना के अगले दिन से ही अल्लू हमारा सपोर्ट कर रहे हैं। ये हादसा हमारा बैड लक है।
दावा- तोड़फोड़ करने वाले तेलंगाना CM के करीबी
भारत राष्ट्र समिति नेता कृषांक ने दावा किया कि अल्लू अर्जुन के घर पर हमले के मामले में जमानत पाने वाले छह आरोपियों में से एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का सहयोगी था। कृषांक ने आरोपी की तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिनमें से एक में वह मुख्यमंत्री के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहा था।