फॉर्म हाउस में पुलिस का छापा,7 युवक हुक्का पीते पकड़ाए

छत्तीसगढ़ में प्रतिबंध के बावजूद राजधानी रायपुर में खुलेआम हुक्का पिलाया जा रहा है। रायपुर पुलिस की कार्रवाई से इस बात का खुलासा हुआ है। रायपुर के पिरदा में पुलिस ने एक फॉर्म हाउस पर शुक्रवार को छापा मारा। छापेमारी के दौरान सतपाल फॉर्म हाउस के हुक्का बार में अवैध रूप से हुक्का पीते 7 लड़कों को पकड़ा गया है।

छापेमारी के दौरान सभी लड़के भागने के वाले थे, लेकिन पुलिस ने सभी को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से 8 नग हुक्का पॉट, 200 ग्राम फ्लेवर जब्त किया है, जिसकी कीमत 10 हजार रुपए बताई जा रही है। सभी के खिलाफ पुलिस कोटपा एक्ट और अन्य धाराओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

पुलिस ने 8 नग हुक्का जब्त किया।

दूसरी बार सतपाल फॉर्म में पुलिस की रेड

रायपुर के विधानसभा इलाके में स्थित सतपाल फॉर्म में पुलिस की यह दूसरी रेड है। इससे पहले भी ने रेड मारकर जुआ खेलने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। रेड के दौरान पुलिस हुक्का पीते हुए और जुआ खेलते हुए लड़के मिले थे। उस दौरान पुलिस ने आरोपियों से 24 हजार 50 रुपए और 3 हुक्का सेट फ्लेवर, तम्बाकू जब्त की थी।

संचालक पर नहीं हुई कार्रवाई

विधानसभा थाना प्रभारी से जब सतपाल फॉर्म के संचालक पर कार्रवाई को लेकर सवाल पूछे गए तो थाना प्रभारी ने बताया कि संचालक की ओर से फॉर्म किराए पर दिया जाता है। यह जांच का विषय है कि हुक्का संचालक के द्वारा परोसा जा रहा था, या लड़के अपने साथ हुक्का लेकर आए थे। सतपाल फॉर्म के संचालक को नोटिस देकर इस संबंध में पूछताछ की जाएगी उसके बाद एक्शन लिया जाएगा।

इन युवको को पकड़ा पुलिस ने
  •  शेख सागर

  • शोएब आलम

  • मनु शर्मा

  • श्रेष्ठ शर्मा

  • अनमोल जदवानी

  • विनेश लालवानी

  • संजय महानंद

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *