रायपुर। 14 मार्च को होली का त्यौहार पूरे देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी धूमधाम से मनाया गया। राजधानी रायपुर में आज सुबह से ही पुलिसकर्मी बहुत उत्साह और खुशी के साथ होली खेलते हुए नजर आए।
पुलिसवालों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली का त्यौहार मनाया और सभी के बीच खुशी का माहौल बना। होली के इस खास दिन पुलिस ने उल्लास और उमंग के साथ रंगों की मस्ती की और यह दिखाया कि होली सिर्फ एक त्यौहार नहीं, बल्कि भाईचारे और खुशियों का प्रतीक है।