पुलिस का फिट इंडिया रन, एसपी ने दिया हेल्दी रहने का संदेश

Police's Fit India Run, SP gave the message of staying healthy

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में फिट इंडिया पहल के तहत पुलिस विभाग ने 10 किलोमीटर लंबी दौड़ आयोजित की। इस दौड़ में पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा स्वयं शामिल हुए और आम लोगों को फिट और हेल्दी रहने का संदेश दिया। दौड़ की शुरुआत कोड़ोहरदी मोड़ से हुई और समापन ग्राम कोड़ोहरदी में किया गया।

इस आयोजन का उद्देश्य था लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में फिटनेस को अपनाने के लिए प्रेरित करना। दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौड़ में एसपी निखिल राखेचा के साथ उद्यंती-सीतानदी उपनिदेशक वरुण जैन, एएसपी जितेंद्र चंद्राकर, डीएसपी गोपाल वैश्य, STF कमांडर इंद्र कुमार शिवानी और रक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर समेत कई अधिकारी व जवान शामिल हुए। STF के धर्मेंद्र कुमार यादव ने दौड़ में पहला स्थान प्राप्त किया, शिवकुमार दूसरे और शशिकांत महिलांगे तीसरे स्थान पर रहे। तीनों विजेताओं को एसपी ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया और इस प्रयास की सराहना की।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *