छत्‍तीसगढ़ के पुलिस विभाग में फेरबदल, ASP रैंक के 11 अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ में गृह (पुलिस) विभाग ने 11 एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला किया है। अवर सचिव डीएस ध्रुव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, विभिन्न जिलों और इकाइयों में तैनात इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस तबादले से राज्य के पुलिस बल में प्रशासनिक बदलाव की प्रक्रिया की जा रही है।

रायपुर ट्रैफिक एएसपी ओम प्रकाश शर्मा को एसपी प्रमोट करके पुलिस मुख्यालय में अटैच किया गया है। वहीं, बिलासपुर में पदस्थ एएसपी नीरज चंद्राकर को एसपी प्रमोट करके स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एसआईए) पुलिस मुख्यालय रायपुर में कर दिया गया है। इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के साथ कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए तैनात किया गया है।

इनका हुआ प्रमोशन
  • विमल कुमार बैस
  • हरीश राठौर
  •  प्रशांत कतलम
  • नेहा पाण्डेय
  • नीरज चंद्राकर
  • ओम प्रकाश शर्मा
  • गायत्री सिंह
  • कमलेश्वर प्रसाद चंदेल
  • निवेदिता पाल
  • सुजीत कुमार
Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *