प्रधानमंत्री मोदी के बिलासपुर दौरे की तैयारियां जोरों पर

प्रधानमंत्री मोदी के बिलासपुर दौरे की तैयारियां जोरों पर

बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर के मोहभठ्ठा में दौरे पर आएंगे, जिसकी तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर तेज़ी से चल रही हैं। कलेक्टर अवनीश शरण ने अधिकारियों को ब्लू बुक के अनुसार जिम्मेदारियां सौंप दी हैं और 27 मार्च तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान सुरक्षा और सुविधाओं के मद्देनजर कई बड़े निर्णय लिए गए हैं। डीएफओ को कार्यक्रम स्थल के आसपास मधुमक्खियों के छत्ते हटाने और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही लोक निर्माण विभाग को हेलीपेड, मंच और बैरिकेडिंग सहित सभी संरचनाओं की सुरक्षा जांच सुनिश्चित करनी होगी।

विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति और साउंड तथा लाइटिंग व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस, आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं और कोविड टेस्टिंग की तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा कारणों से मोहभठ्ठा क्षेत्र को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है और वीआईपी मेहमानों के ठहरने के लिए एसईसीएल और रेलवे विश्रामगृहों को अधिग्रहित कर आवश्यक तैयारियां शुरू की गई हैं। साथ ही, मोबाइल नेटवर्क की समस्या से बचने के लिए बीएसएनएल और जिओ को अस्थायी टावर लगाने के निर्देश दिए गए हैं, और कार्यक्रम स्थल, हेलीपेड और पीएम मूवमेंट के रास्तों को सैनिटाइज करने के आदेश भी दिए गए हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *