बलरामपुर में पुजारी की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Priest murdered in Balrampur, two accused arrested

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के नगर कोतवाली इलाके में एक पुजारी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश जारी है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि गुरुवार को खलवा मोहल्ला निवासी पुजारी शत्रुघ्न द्विवेदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उनका शव दीपवा बाग के पास फेंक दिया गया था। मामले की जांच के लिए तीन पुलिस टीम बनाई गई थीं। रविवार को पुलिस ने दो आरोपियों राघवेंद्र तिवारी और उसके साथी मोहित वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया अवैध तमंचा और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। एसपी ने बताया कि राघवेंद्र तिवारी की बहन विवेक द्विवेदी के साथ कहीं चली गई थी। इसी बात से नाराज होकर राघवेंद्र ने विवेक के चचेरे भाई शत्रुघ्न द्विवेदी की हत्या कर दी। पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है, जिस पर इनाम घोषित किया गया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *