प्रदर्शन को समर्थन: किसानो के पक्ष में आज पंजाब बंद, हरियाणा में परीक्षा स्थगित

चंडीगढ़। फसलों की एमएसपी की गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में पंजाब बंद है। प्रदर्शनकारी किसानों ने सुबह से हाईवे बंद कर दिया है। अमृतसर-दिल्ली और जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर किसान बैठे हुए हैं। वहीं मार्केट के साथ पेट्रोल पंप बंद हैं। बसें भी नहीं चल रही हैं। पंजाब बंद को धार्मिक व सामाजिक संगठनों, कर्मचारियों, व्यापारियों और जत्थेबंदियों ने समर्थन दिया है। राज्य में 52 ट्रेन रद्द की गई हैं, जबकि 22 के रूट बदले गए हैं।

इमरजेंसी सेवाओं में रुकवाट नहीं आने देंगे प्रदर्शनकारी

किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं में कोई रुकावट नहीं आने दी जाएगी। किसी की कोई परीक्षा, इंटरव्यू आदि है तो उसे भी नहीं रोका जाएगा। उधर, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ समेत सभी यूनिवर्सिटी ने आज होने वाले एग्जाम स्थगित कर दिए। सभी जिलों में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *