पुरी रथ यात्रा 2025: 10 हजार पुलिसकर्मी, NSG, स्नाइपर्स, ड्रोन्स और AI से लैस सुरक्षा व्यवस्था

पुरी। ओडिशा के पुरी में 27 जून को होने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए इस बार अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पहली बार इस ऐतिहासिक आयोजन में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) और उनके स्नाइपर्स की तैनाती की जा रही है। साथ ही CRPF, रैपिड एक्शन फोर्स और विभिन्न एजेंसियों के 10,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। यह कदम हालिया ऑपरेशन सिंदूर और संभावित सुरक्षा खतरों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

इस साल रथ यात्रा में पहली बार AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित भीड़ प्रबंधन प्रणाली लागू की गई है। CCTV कैमरों में AI तकनीक लगाई गई है जो भीड़ की मूवमेंट, संख्या और दिशा का रियल टाइम विश्लेषण करेगी। इसी के आधार पर रूट डायवर्जन किया जाएगा ताकि भीड़ नियंत्रित रहे। ड्रोन निगरानी को भी इस बार कई गुना बढ़ाया गया है। संदिग्ध ड्रोन नजर आते ही उन्हें निष्क्रिय करने की भी तैयारी की गई है। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक चैटबॉट तैयार किया गया है, जो उन्हें भीड़ कम वाले रास्तों और स्थानों की जानकारी देगा।

महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यात्रा मार्ग पर हर थोड़ी दूरी पर हेल्प डेस्क, प्राथमिक चिकित्सा और सहायता केंद्र बनाए गए हैं ताकि जरूरत पड़ने पर त्वरित मदद दी जा सके। पुरी रथ यात्रा में लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। ऐसे में यह हाईटेक सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन व्यवस्था इस साल के आयोजन को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *