राहुल गांधी अमेरिका पहुंचे, ब्राउन यूनिवर्सिटी का करेंगे दौरा

Rahul Gandhi reached America, will visit Brown University

बॉस्टन। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। वे शनिवार को बॉस्टन के लोगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे।
राहुल गांधी अमेरिका के रोड आइलैंड में स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी जाएंगे।

यहां वे यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्स और छात्रों से बातचीत करेंगे। इसके साथ ही राहुल गांधी प्रवासी भारतीय समुदाय और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (IOC) के सदस्यों से भी मिल सकते हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि राहुल गांधी का यह दौरा 21 और 22 अप्रैल तक रहेगा। आपको बता दे, कि इससे पहले भी राहुल गांधी सितंबर 2024 में अमेरिका का तीन दिन का दौरा किया था। तब उन्होंने टेक्सास यूनिवर्सिटी, डलास में छात्रों से मुलाकात की थी और भारतीय समुदाय को संबोधित किया था।

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *