दिल्ली। कांग्रेस ने दावा किया है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को टीवी बहस के दौरान जान से मारने की धमकी मिली है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा प्रवक्ता और पूर्व एबीवीपी नेता प्रिंटू महादेव ने मलयालम टीवी चैनल पर बहस के दौरान कहा कि राहुल गांधी को गोली मारी जाएगी।
वेणुगोपाल ने पत्र में लिखा कि यह बयान कोई जुबान फिसलना या लापरवाही नहीं, बल्कि विपक्ष के नेता को जान से मारने की सोची-समझी धमकी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भाजपा इस पर कार्रवाई नहीं करती तो इसे हिंसा को बढ़ावा देने और सामान्य बनाने की साजिश माना जाएगा।
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता के ऐसे बयान से न केवल राहुल गांधी की जान को खतरा है, बल्कि यह संविधान और नागरिकों की बुनियादी सुरक्षा को भी कमजोर करता है। उन्होंने यह भी बताया कि राहुल गांधी की सुरक्षा संभाल रही सीआरपीएफ ने पहले भी कई बार खतरे की आशंका जताई है।
वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखा गया एक सुरक्षा पत्र रहस्यमय तरीके से मीडिया में लीक हुआ था। उन्होंने कहा कि अब भाजपा प्रवक्ता द्वारा खुलेआम धमकी देना बेहद निंदनीय है और इससे राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा को जायज ठहराने की साजिश की बू आती है।