बालसोर पीड़िता के परिजनाें से राहुल गांधी ने की बात, बोले आपको दिलाएंगे इंसाफ

दिल्ली। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को ओडिशा के बालासोर में आत्मदाह करने वाली 20 वर्षीय युवती के पिता से फोन पर बातचीत की। उन्होंने पीड़िता के परिवार को न्याय का पूरा भरोसा दिलाया और कहा कि कांग्रेस पार्टी हर कदम पर उनके साथ खड़ी है।

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “बालासोर की बहादुर बेटी जो न्याय के संघर्ष में अपनी जान गंवा बैठी, उसके पिता से बात की। उनकी आवाज़ में बेटी का दर्द, उसके सपने और संघर्ष महसूस किया। यह घटना न केवल अमानवीय और शर्मनाक है, बल्कि पूरे समाज पर एक गहरा घाव है। हम हर तरीके से सुनिश्चित करेंगे कि परिवार को पूरा न्याय मिले।”

घटना के विरोध में बीजेडी ने ‘बालासोर बंद’ का आह्वान किया। कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर टायर जलाए और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी तथा शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज से इस्तीफे की मांग की। बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक ने सरकार की निष्क्रियता को लेकर तीखी आलोचना करते हुए कहा कि यह कोई दुर्घटना नहीं बल्कि एक विफल तंत्र की देन है, जो मदद की बजाय चुप रहा।

फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज की छात्रा ने कॉलेज के विभागाध्यक्ष पर लंबे समय से यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। शिकायत के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो उसने आत्मदाह कर लिया। गंभीर रूप से झुलसी छात्रा को AIIMS भुवनेश्वर लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *