दिल्ली। लोकसभा में लीडर ऑफ अपोजिशन राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का जम्मू-कश्मीर दौरा टल गया है। राहुल और खड़गे बुधवार (21 अगस्त) से 2 दिनों के लिए जम्मू-कश्मीर जाने वाले थे। अब वह कल जाएंगे।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि राहुल और खड़गे आगामी विधानसभा चुनावी तैयारी की बैठक के लिए जम्मू और श्रीनगर में रहेंगे। इस दौरे में राहुल गांधी और खड़गे चुनाव से पहले गठबंधन के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस(NC) नेता उमर अब्दुल्ला से मुलाकात कर सीट बंटवारे के फार्मूlले पर चर्चा हो सकती है।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा था- किसी से प्री-पोल अलायंस नहीं करेंगे
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने 7 अगस्त को कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के साथ चुनाव से पहले गठबंधन नहीं होगा। पार्टी को अपने दम पर जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर बहुमत मिलने का भरोसा है।
लोकसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पार्टी INDIA ब्लॉक का हिस्सा थी। इस दौरान जम्मू संभाग की 2 सीटें और UT लद्दाख की एकमात्र सीट कांग्रेस को दी गई। वहीं कश्मीर की 3 सीटें नेशनल कॉन्फ्रेंस को दी गई थीं। इस चुनाव में कांग्रेस जम्मू संभाग में दोनों सीटें BJP से हार गई, जबकि लद्दाख सीट पर नेशनल कांफ्रेंस के बागी ने जीत हासिल की। इधर कश्मीर की 3 सीटों में से 2 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीत दर्ज की। लेकिन बारामूला सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार इंजीनियर राशिद ने पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को हरा दिया था।
जम्मू-कश्मीर में NC-PDP को साथ लाने की कोशिश में कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और PDP से गठबंधन बनाने की कोशिश में है। पार्टी ने कहा- गठबंधन बनाने का उद्देश्य भाजपा को हराना है। इसके लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों को साथ आना होगा। कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा कि NC और PDP के लिए राज्य का मुद्दा व्यक्तिगत मुद्दों से ऊपर होना चाहिए।
I.N.D.I.A ब्लॉक नेशनल लेवल पर बना है। जम्मू-कश्मीर में भी तीनों पार्टियों को मिलकर चुनाव लड़ने की जरूरत है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांधी परिवार चाहता है कि पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद की पार्टी में वापसी हो। इसके लिए सीनियर नेताओं को उनसे बात करने के लिए कहा गया है। हालांकि उनकी पार्टी इसे खारिज किया है।