भूपेश बघेल के घर छापा, 12 घंटे की पूछताछ; 25 लोगों पर FIR

भिलाई।  प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दुर्ग जिले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित 11 लोगों के घरों पर एक साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की कार पर पथराव किया। इसके बाद ईडी ने 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है, जिनमें पूर्व कर्मकार मंडल अध्यक्ष सुशील उर्फ सन्नी अग्रवाल भी शामिल हैं। ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के घर से लगभग 12 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान घर और गाड़ियों की तलाशी ली गई और भूपेश बघेल के परिवार और नौकरों से भी पूछताछ की गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की कार्रवाई का विरोध किया, और गाड़ी पर पथराव किया।

FIR और पथराव की घटना

पथराव के बाद पुलिस और सुरक्षा कर्मियों के साथ झूमाझटकी हुई। इसके बाद ईडी ने पुरानी भिलाई थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें शासकीय कार्य में बाधा डालने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं। ईडी की टीम ने भिलाई और आसपास के क्षेत्रों में कई अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की। इन ठिकानों में कांग्रेस नेता, बिल्डर और शराब कारोबारी शामिल हैं।

इन लोगों के यहां पडी थी रेड –

  • भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री और पाटन विधायक
  • मुकेश चंद्राकर, कांग्रेस अध्यक्ष भिलाई जिला
  • राजेंद्र साहू, कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद प्रत्याशी
  • अजय चौहान, बिल्डर के रामनगर स्थित घर
  • संदीप सिंह, कैंबियन होटल मोहन नगर के चरोदा स्थित घर
  • अभिषेक ठाकुर, होटल व्यवसायी के चरोदा स्थित घर
  • मनोज राजपूत, बिल्डर के नेहरू नगर स्थित घर
  • कमल अग्रवाल, किशोर राइस मिल
  • सुनील जैन, सहेली ज्वेलर्स के घर
  • मनोज मित्तल, राइस मिलर
  • पप्पू बंसल, शराब कारोबारी
Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *