भिलाई। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शुक्रवार तड़के छापा मारा। यह कार्रवाई राज्य में चर्चित शराब घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है। ईडी की टीम अभी भी बघेल के घर पर दस्तावेजों की जांच कर रही है।
यह पहला मौका नहीं है जब ईडी ने बघेल के ठिकानों पर दबिश दी हो। मार्च 2025 में भी उनके निवास पर ईडी की छापेमारी हुई थी, जिसमें बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की गई थी। तब नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई गई थी। उस समय छापेमारी के दौरान ईडी की टीम पर हमले की खबरें भी सामने आई थीं।
कांग्रेस ने की छापे की पुष्टि
कांग्रेस पार्टी ने ईडी की कार्रवाई की पुष्टि की है। पार्टी ने अपने आधिकारिक ग्रुप में जानकारी साझा करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित कदम बताया है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
शराब घोटाले से जुड़ी बताई जा रही कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी राज्य में करोड़ों रुपये के शराब घोटाले की जांच के तहत की जा रही है। बघेल की भूमिका को लेकर जांच एजेंसी गहराई से पड़ताल कर रही है। अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जब्ती या गिरफ्तारी की सूचना सामने नहीं आई है। ईडी की कार्रवाई जारी है।