दिवाली पर ट्रेनों में चोरी बढ़ने पर रेलवे की एडवाइजरी: कीमती सामान खुद संभालें, जवानों की गश्त नहीं लगातार

Railway advisory on increased thefts on trains during Diwali: Handle valuables yourself, no continuous patrolling by police

रायपुर। त्योहारों के दौरान ट्रेनों में भीड़ बढ़ने के साथ चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। रायपुर से जाने वाली ट्रेनें रोजाना पैक हैं, खासकर नवरात्रि-दशहरा और अब दिवाली के लिए। स्लीपर और एसी डिब्बों में चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह रात में सफर करता है और महिलाओं को विशेष रूप से निशाना बनाता है।

चोरी की घटनाओं में कई बड़े मामले सामने आए हैं। राजधानी की समता कॉलोनी की महिला ने समता एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान अपने बैग से 9 लाख की ज्वेलरी खो दी। आईटीबीपी के जवानों का बैग दुर्ग-हटिया एक्सप्रेस में चोरी हुआ, जिसमें दो सर्विस रिवाल्वर, चार मैगजीन और 24 जिंदा कारतूस थे। शिवनाथ एक्सप्रेस में कारोबारी की पत्नी का पर्स अज्ञात चोर ने छीन लिया।

इन बढ़ती घटनाओं के बाद जीआरपी और आरपीएफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है। रेलवे ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। यात्रियों से कहा गया है कि वे कीमती सामान खुद संभालें, अंजान लोगों से ज्यादा बातचीत न करें और कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत जवानों को सूचना दें।

रायपुर स्टेशन पर त्योहार के समय रोजाना एक लाख से ज्यादा यात्री सफर कर रहे हैं। भीड़ और वेटिंग टिकट के चलते यात्रियों का सामान इधर-उधर होता है, जिससे चोर आसानी से काम कर जाते हैं। जवानों की लगातार गश्त न होने से चोरी के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

यात्रियों को सावधान रहने की सलाह दी गई है:

  • एसी में सोते समय सामान पर ध्यान दें।
  •  

    जान लोगों से दोस्ती या ज्यादा बात न करें।

  •  

    खाने-पीने की चीजें दूसरों से न लें।

  •  

    रिजर्व सीट या बहस की स्थिति में टीटीई को सूचित करें।

  •  

    स्टेशन पर गेट पर जल्दी-जल्दी सामान न ले जाएं।

  •  

    मदद के नाम पर सीट देने वाले से सावधान रहें।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *