रायपुर। राज्य में मानसून सक्रिय हो गया है और मौसम विभाग ने कोरिया, मनेंद्रगढ़, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर और कोरबा जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों में बाढ़ आने का खतरा है।
रायगढ़, बिलासपुर और जशपुर जैसे इलाकों में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा और बिजली गिरने की संभावना है। जांजगीर, सरगुजा, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा, बलरामपुर समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज आंधी और बिजली गिरने की आशंका है।

बारिश से नुकसान और हादसे
- बिलासपुर के सरार टिकरा गांव में जेवस नदी उफान पर है, बाढ़ का पानी गांव में घुस गया है। कुछ मकान ढह गए हैं और लोग रातभर जागने को मजबूर हैं।
- महासमुंद के रक्सा गांव में मिट्टी धंसने से एक व्यक्ति लापता हो गया है।
- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में तेज बारिश से सड़क और पुलिया को नुकसान हुआ है।
- रायगढ़, कोरबा और जशपुर के कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है।
- बिलासपुर-जबलपुर हाइवे का बायपास टूटकर दो हिस्सों में बंट गया है।
- बलरामपुर में बाढ़ में बह जाने से एक युवक की मौत हो गई है।

अब तक कितनी बारिश?
राज्य में शुक्रवार को औसतन 53.6 मिमी बारिश हुई। जून-जुलाई में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड है। बलरामपुर में सबसे ज्यादा, सामान्य से 121% अधिक बारिश हुई है, जबकि राजनांदगांव और बेमेतरा में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है।
क्या कहता है मौसम विभाग?
मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्सों में मानसून सबसे ज्यादा सक्रिय है। मैनपाट, बस्तर, कोरबा जैसे इलाके पूरी तरह से बारिश की चपेट में हैं। अगर मानसून सही तरीके से सक्रिय रहा, तो अक्टूबर तक बारिश का दौर चलता रहेगा।