छत्तीसगढ़ में 33 जिलों में बारिश का अलर्ट

Rain alert issued in 5 states as monsoon departs, humidity rises in UP and Bihar

रायपुर। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के असर से पूरे छत्तीसगढ़ में आज यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है, खासकर दक्षिणी हिस्से में। इसके बाद बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है।

पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश दर्ज की गई। रायपुर शहर में 76 मिमी, आरंग में 132 मिमी और गोबरा-नवापारा में 143 मिमी वर्षा हुई। रायपुर जिले में औसतन 85 मिमी बारिश दर्ज की गई है। दुर्ग और बस्तर संभाग के कुछ इलाकों में भी अच्छी बारिश देखने को मिली।

इसी दौरान आरंग में एक युवक को SDRF और पुलिस टीम ने रेस्क्यू किया। बताया गया कि पत्नी से विवाद के बाद युवक शराब के नशे में महानदी किनारे सो गया था। अचानक पानी का स्तर बढ़ने से वह टीले पर फंस गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने रस्सी के सहारे उसे सुरक्षित बाहर निकाला।

मौसम विभाग का कहना है कि यलो अलर्ट मौसम खराब होने की चेतावनी होती है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

बारिश का असर गरबा आयोजनों पर भी पड़ा है। कई शहरों में मैदानों में पानी भरने और गीली जमीन के कारण कार्यक्रम स्थगित करने पड़े। रायपुर के ओमाया गार्डन रिजॉर्ट में गरबा कार्यक्रम की तारीख भी बदलनी पड़ी। पहले यह 25 से 28 सितंबर तक होना था, लेकिन अब इसे 27 से 29 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *