दिल्ली। देश के कई राज्यों में मौसम ने करवट ले ली है। उत्तर भारत में सर्द हवाओं का असर दिखने लगा है तो दक्षिण भारत में बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 15 नवंबर तक पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में शीतलहर चलने की संभावना है। वहीं, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप में भी बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है।
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। लाहौल-स्पीति, मनाली, चमोली, मसूरी, नैनीताल और रुद्रप्रयाग में बर्फ गिरने के साथ न्यूनतम तापमान 0°C से नीचे पहुंचने का अनुमान है। इससे इन इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
दिल्ली-एनसीआर में ठंड के साथ प्रदूषण का प्रकोप भी जारी है। बुधवार को राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 418 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर श्रेणी’ में है। फॉग और स्मॉग के मिश्रण से दृश्यता भी घट गई है।
जम्मू-कश्मीर में 16 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे कई इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। वहीं उत्तर प्रदेश में पछुआ हवाओं के चलते रात का तापमान गिरा है और लखनऊ समेत पूर्वी यूपी में ठंड बढ़ने लगी है। बिहार में सुबह-शाम धुंध और ठंड महसूस की जा रही है, जबकि दिन में हल्की गर्माहट बनी हुई है। दिसंबर से ठंड में और बढ़ोतरी के आसार हैं।

