बारिश का कहर: राजस्थान में 18 की मौत, एमपी-सीजी में बारिश का अलर्ट

Rain havoc: 18 dead in Rajasthan, rain alert in MP-CG

दिल्ली। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल, मध्य प्रदेश और बिहार में भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है।

राजस्थान में पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। इससे जुड़ी घटनाओं में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। जयपुर, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में 4 से 5 फीट तक पानी भर गया है। बूंदी में मेज नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है, जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है। राजसमंद में एक मकान ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश में नदियां उफान पर

यूपी में गंगा, यमुना समेत ज्यादातर नदियां उफान पर हैं। वाराणसी में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और अब सभी 84 घाट डूब चुके हैं। प्रयागराज में भी बाढ़ जैसे हालात हैं। ललितपुर और गोविंद सागर डैम के कई गेट खोले गए हैं। संभल में गंगा का जलस्तर 177.60 मीटर तक पहुंच गया है, जिससे 36 गांवों में बाढ़ का खतरा है।

उत्तराखंड-हिमाचल में लैंडस्लाइड 

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से पहाड़ी रास्तों पर लैंडस्लाइड हो रहे हैं। हिमाचल में 200 और उत्तराखंड में 58 सड़कें बंद हैं। विकासनगर में उफनते नाले में एक कार बह गई। मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में फिर भारी बारिश की चेतावनी दी है।

मध्य प्रदेश और बिहार में बारिश का कहर

मध्य प्रदेश के 25 जिलों में मंगलवार को तेज बारिश हुई, ग्वालियर में 2.3 इंच बारिश दर्ज की गई। प्रदेश के 18 जिलों में आज फिर भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं बिहार के 20 जिलों में आज बारिश की चेतावनी दी गई है। पटना समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है।

छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में बलरामपुर समेत 7 जिलों में भारी बारिश और बाढ़ का ऑरेंज अलर्ट है। रायपुर, जशपुर, कोरिया सहित 12 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है। देशभर में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक अलर्ट जारी किया है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

17 जुलाई के देश के मौसम का हाल. 

  • दिल्ली‑NCR: हल्की से तेज बारिश का अलर्ट
  • हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली: तेज बारिश का अलर्ट
  • पंजाब: तेज बारिश का अलर्ट
  • हिमाचल प्रदेश: तेज बारिश का अलर्ट
  • उत्तराखंड: तेज बारिश का अलर्ट
  • जम्मू & कश्मीर, लद्दाख: तेज बारिश का अलर्ट
  • पश्चिम और पूर्व राजस्थान: तेज बारिश का अलर्ट
  • पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश: तेज बारिश का अलर्ट
  • तेलंगाना / हैदराबाद: 17-18 जुलाई के लिए यलो अलर्ट
  • मध्य प्रदेश: 17 जिलों में यलो अलर्ट, कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट
  • ओडिशा: 17 जुलाई तक मेवारभंज, केओंझर, सुंदरगढ़ में रेड अलर्ट अन्य जिलों में ऑरेंज-यलो अलर्ट
  • झारखंड: 17 जुलाई तक बाढ़ और भारी बारिश का अलर्ट
Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *