दिल्ली। देशभर में भारी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचाई है। राजस्थान के 18 जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। भीलवाड़ा में दो बच्चों की, राजसमंद में तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई। भरतपुर में बिजली गिरने से एक व्यक्ति और ब्यावर में कीचड़ में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई।
मध्य प्रदेश के छतरपुर, टीकमगढ़, गुना और अशोकनगर जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। छतरपुर में धसान नदी में पिकअप बहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। कई गांवों में पानी भर गया है। हिमाचल प्रदेश में 20 जून से अब तक बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से 98 लोगों की मौत हो चुकी है। 770 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। सोमवार को चंडीगढ़-मनाली हाईवे फिर से लैंडस्लाइड के कारण बंद हो गया।
उत्तर प्रदेश में हालात चिंताजनक हैं। ललितपुर के गोविंद सागर बांध के 17 गेट खोलने पड़े, जिससे 20 से अधिक मकानों में पानी भर गया। वाराणसी में गंगा उफान पर है, रत्नेश्वर महादेव मंदिर 80% डूब चुका है और 80 फीट ऊंची बुद्ध प्रतिमा पर बिजली गिरने से शिखर क्षतिग्रस्त हो गया।
राजस्थान के अजमेर, बूंदी, जोधपुर और चित्तौड़गढ़ में जलभराव से रेलवे स्टेशन और सड़कों पर पानी भर गया है। उदयपुर में स्कूलों तक पानी पहुंच गया है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।