देशभर में बारिश का कहर: MP में नदियां उफान पर, झारखंड-बिहार में बिजली से मौतें, राजस्थान में 2 बच्चे डूबे

दिल्ली। देशभर में मानसून ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। रीवा, सतना, मैहर, छतरपुर और चित्रकूट में सड़कें जलमग्न हो गई हैं और नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। चित्रकूट में मंदाकिनी नदी उफान पर है और नदी किनारे के कई घर एक मंजिल तक पानी में डूब चुके हैं। खजुराहो में 9 घंटे में 6.3 इंच बारिश दर्ज की गई जबकि नौगांव में 3.4 इंच। बाणसागर और बरगी डैम के गेट खोल दिए गए हैं।

झारखंड में दो लोगाें की मौत

झारखंड में बिजली गिरने से सरायकेला-खरसावां और लोहरदगा में दो लोगों की मौत हो गई, एक व्यक्ति घायल है। वहीं बिहार के रोहतास में एक महिला की मौत बिजली गिरने से हुई है। झारखंड और बिहार में आज यलो अलर्ट जारी है।

राजस्थान में तीन बच्चे डूबे

राजस्थान के झालावाड़ जिले के सामिया गांव में नहाते समय तीन बच्चे डूब गए, जिनमें से दो के शव मिल चुके हैं और एक की तलाश जारी है। राज्य के कई जिलों में तेज बारिश हुई है और अगले कुछ दिनों तक भी बारिश का अलर्ट जारी है। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भूस्खलन के कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बंद हो गया है। 250 से अधिक सड़कें बंद हैं और पंडोह डैम के पास कैंची मोड़ पर लैंडस्लाइड हुई है।

पंजाब में जनजीवन प्रभावित

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी तेज बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है। मौसम विभाग ने MP, राजस्थान, उत्तराखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़ और झारखंड में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।

छत्तीसगढ़ में बारिश की चेतावनी

छत्तीसगढ़ के सरगुजा, बिलासपुर, जशपुर समेत 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार देशभर के 21 राज्यों में यलो और कई जगहों पर ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है। अगले कुछ दिन देश के कई हिस्सों में मानसूनी तबाही की आशंका बनी हुई है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *