मानसून की विदाई के बाद भी बारिश, दिल्ली-यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में अलर्ट

Monsoon farewell, Delhi rain, UP weather alert, Bihar rain, Uttarakhand heavy, Himachal light rain, IMD alert, low pressure area, Dussehra weather,

दिल्ली। मानसून की विदाई के बाद भी उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल गया है। बीते दिन दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बारिश दर्ज की गई, वहीं यूपी और बिहार के कई जिलों में बरसात के बाद तापमान गिरा है। मौसम विभाग के अनुसार दशहरे तक मौसम खुशनुमा बना रहेगा।

IMD ने 1-2 अक्टूबर को नवमी और दशहरे के मौके पर कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। दिल्ली-एनसीआर में 3 से 5 अक्टूबर तक बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बरसात की संभावना है।

यूपी-बिहार में अलर्ट
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, बलिया, मऊ, वाराणसी, जौनपुर, कुशीनगर और पश्चिमी यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ और सहारनपुर में 1-4 अक्टूबर तक झमाझम बारिश की संभावना है। वहीं, बिहार में फिलहाल धूप निकली रहेगी, लेकिन 2-3 अक्टूबर से मौसम बदलेगा और 4-5 अक्टूबर को कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

हिमाचल-उत्तराखंड का मौसम
उत्तराखंड में लगातार झमाझम बारिश हो रही है और 3-6 अक्टूबर तक यह दौर जारी रहेगा। हिमाचल में 4-6 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

अन्य राज्यों का हाल
महाराष्ट्र और मुंबई में बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है, जबकि गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र में गरज-चमक और आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *