बारिश की रफ्तार में आएगी कमी, आज इन इलाकों में अलर्ट जारी

Monsoon to depart soon in Chhattisgarh, rain likely in Bastar

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान सभी संभागों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि, आज से बारिश की रफ्तार में धीरे-धीरे कमी आने की उम्मीद है।

सिनोप्टिक सिस्टम के अनुसार, बारसूर में सर्वाधिक 7 सेमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बिहारपुर में 6 सेमी, कुसमी, छुरा, कशडोल, बोदारी और दौरा कोचली में 5-5 सेमी, जबकि पचपेड़ी और सोनहत में 4-4 सेमी वर्षा दर्ज की गई। पेंड्रा, अहिवारा, मस्तूरी, कुनकुरी, भटगांव और बैकुण्ठपुर में 3 सेमी तक बारिश हुई। अन्य स्थानों पर 3 सेमी से कम वर्षा रिकॉर्ड की गई।

इन जिलों में यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों में नारायणपुर, कांकेर, बालोद, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, सुरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में मेघगर्जन, बिजली गिरने और तेज हवा (30–40 किमी/घंटा) के साथ बारिश की संभावना जताई है। इन इलाकों में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

राजधानी रायपुर का मौसम
राजधानी रायपुर में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। दोपहर या शाम के समय गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *