रायपुर ब्लू वॉटर हादसा: एक नाबालिग का मिला शव, दूसरा अब भी लापता; 2017 से अब तक 9 मौतें

Raipur Blue Water incident: Body of one minor recovered, another still missing; 9 deaths since 2017.

रायपुर। राजधानी के माना थाना क्षेत्र स्थित ब्लू वॉटर तालाब में शुक्रवार को डूबे दो नाबालिग छात्रों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है। मृतक की पहचान जयेश साहू (15) के रूप में हुई है, जो छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल में कक्षा 10वीं का छात्र था। जबकि उसके साथी मृदुल वनजारी की तलाश अब भी जारी है। दोनों अपने दोस्तों के साथ तालाब घूमने पहुंचे थे और नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए।

सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया, जो रात के अंधेरे के कारण रोकना पड़ा। शनिवार सुबह अभियान फिर शुरू हुआ और टीम ने जयेश का शव बरामद किया, लेकिन मृदुल का अब तक कोई पता नहीं चल सका। पुलिस और बचाव दल ने अंधेरा होने तक तलाश जारी रखी।

ब्लू वॉटर खदान में यह कोई पहला हादसा नहीं है। 2017 से अब तक यहां डूबने से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। 2017 में 17 वर्षीय सुनैना, 2019 में मोहन बाघ, मार्च 2023 में दो युवक और जून 2023 में नदीम, फैजल और शहबाज की मौत इसी तरह हुई थी। हर साल बारिश के बाद यहां पानी भर जाता है और लोग घूमने या नहाने पहुंच जाते हैं, जिससे हादसे होते हैं। इसके बावजूद प्रशासन ने अब तक सुरक्षा इंतजाम नहीं किए हैं — न तो चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं, न ही बाउंड्री बनाई गई है।

मृदुल की मां ममता वनजारी छात्रावास अधीक्षक हैं और बस्तर में पदस्थ हैं। पिता राजिम में रहते हैं। मृदुल हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था और एक होनहार क्रिकेटर था, जिसे स्कूल टीम में चुना गया था। उसका सपना रणजी और भारतीय टीम में खेलने का था। हादसे के बाद दोनों परिवार गहरे सदमे में हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *