रायपुर दक्षिण का रण: ओबीसी, मुस्लिम और ब्राह्मण वोटर्स तय करेंगे प्रत्याशियों का भविष्य

छत्तीसगढ़ की एकमात्र विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बिसात बिछ चुकी है। कांग्रेस हर चुनाव में यहां प्रत्याशी बदलती रही है लेकिन भाजपा की ओर से बृजमोहन ही चुनाव लड़ते रहे हैं। लंबे समय बाद दक्षिण विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों से नए प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। यहां इस बार भी ओबीसी, मुस्लिम और सामान्य वोटर प्रत्याशी की किस्मत तय करेंगे। इसलिए मुकाबला दिलचस्प होने के आसार हैं।

दरअसल टिकट की घोषणा से पहले 36 अलग-अलग ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दल के नेताओं से मुलाकात कर किसी ब्राह्मण को ही टिकट देने की मांग की थी। कांग्रेस ने जहां ब्राह्मण समाज के युवा नेता आकाश शर्मा को टिकट दी वहीं भाजपा ने सुनील सोनी को अपना प्रत्याशी बनाया है। अब इस क्षेत्र के रहने वाले ब्राह्मण समाज के लोग किसे वोट करेंगे यह तो राजनीतिक दलों के प्रचार के तरीकों पर निर्भर करेगा। क्योंकि दोनों ही दलों में ब्राह्मण समाज के नेताओं की संख्या काफी अधिक है। इसके अलावा ओबीसी और सामान्य वर्ग के वोटर्स का झुकाव किस ओर होगा यह पार्टी और प्रत्याशी की छवि पर निर्भर करेगा।

ओबीसी 53, सामान्य 16 और 17 फीसदी अल्पसंख्यक वोटर्स

कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पार्टी कितने वोटर्स तक पहुंच पाएगी यह बड़ा कठिन टास्क है। क्योंकि 31 अक्टूबर तक लोगों में दिवाली त्यौहार की खुमारी रहेगी। ऐसे में प्रचार करने के लिए सिर्फ दस से 11 दिन का समय ही प्रत्याशी के पास रह जाएगा।

वहीं दूसरी ओर भाजपा की कमान पूर्व विधायक और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने संभाल रखी है। उनका क्षेत्र के लोगों से जुड़ाव लगातार बना हुआ है। ऐसे में कांग्रेस के लिए यहां राह आसान नहीं होगी। इधर बृजमोहन के चुनाव नहीं लड़ने से क्षेत्र में लंबे समय से राजनीति कर रहे भाजपा नेताओं को उम्मीद थी कि इस बार उनमें से किसी को मौका मिलेगा और जैसा कि भाजपा का पैमाना रहा है वहां से किसी नए चेहरे को मैदान में उतारा जाएगा ​लेकिन पूर्व सांसद सुनील सोनी को टिकट देने से टिकट की दावेदारी कर रहे कई नेता नाराज बताए जा रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से भी 14 से अधिक दावेदार टिकट की मांग कर रहे थे। उनमें कुछ तो वर्तमान निगम की राजनीति में सक्रिय हैं तो कुछ संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। युवा नेता आकाश शर्मा को टिकट देने से ऐसे नेता भी नाराज बताए जा रहे हैं। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के नाराज नेताओं को साधना दोनों ही दल के ​लिए भी बड़ी चुनौती होगी।

10 नामांकन : सोनी ने खरीदा पर्चा

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए मंगलवार तक तक 10 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। भाजपा उम्मीदवार। सुनील सोनी ने भी वकीलों के जरिए नामांकन पत्र खरीदा है। वे बुधवार को पर्चा भरेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में निर्दलीय नंदिनी नायक, रवि भोई, सैय्यद मुस्लीम, मो. नासीर मोहम्मद, जुगराज जगत व रिजवाना शामिल हैं। राइट टू रिकॉल पार्टी से चम्पालाल पटेल ने भी तीन पर्च भरे हैं। उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक नामांकन भर सकेंगे। सरकारी अवकाश दिवसों को छोड़कर कार्यालयीन दिनों में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल हो रहे हैं। इनकी जांच 28 अक्टूबर को होगी। उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक नामांकन वापस ले सकेंगे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *